भीलवाड़ा। हमीरगढ़ एसडीएम सुशील कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस नें अवैध बजरी खनन अभियान के तहत दर्जन भर बजरी माफियाओ के ठिकानों पर दबिश देकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 450 टन बजरी स्टॉक जब्त किया है।हमीरगढ़ थानाप्रभारी भवँर लाल,फोरमैन ललित सिंह की संयुक्त टीम ने शनिवार को भेसाकुण्डल गांव सहित एक दर्जन बजरी माफियाओ के ठिकानों पर दबिश देकर करीब 450 टन बजरी स्टॉक जब्त किया है।हमीरगढ़ में नव नियुक्त एसडीएम सैनी के नेतृत्व में अवैध बजरी खनन के रोकथाम अभियान में कार्रवाई जारी है।इस बड़ी कार्यवाई के बाद से ही बजरी माफिया भूमिगत हों गए है।