भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले में अवैध बजरी का खेल जोर शोर से चल रहा है रोज नए नए माफिया पनप रहे है और इस खेल में अपना भाग्य आजमा रहे है जबकि पुलिस की आंख के नीचे यह सारा खेल हो रहा है । कई बार पुलिस के हाथ भी बजरी माफियाओं के साथ जुड़े मिले है । फिलहाल भीलवाड़ा पुलिस द्वारा अवैध बजरी पर कार्यवाही लगातार जारी है । मांडलगढ़ थाना प्रभारी और प्रोबेशनर आईपीएस जतिन जैन के नेतृत्व में टीम ने बीगोद के पास खटवाड़ा गांव में बनास नदी से और मांडलगढ़ के पास से अवैध बजरी का दोहन करते हुए 9 ट्रेक्टर ट्रोलिया जब्त की है वही माफियाओं को भी पकड़ा गया है जबकी कार्यवाही की जानकारी लगने पर कई ट्रेक्टर वहां से भागने में कामियाब हो गए । उधर अवैध बजरी पर कार्यवाही से माफियाओं में हड़कंप मच गया । जब्तशुदा ट्रेक्टरो को मांडलगढ़ थाने में खड़ा करवाया है और आगे की कार्यवाही चल रही है ।