Homeभीलवाड़ाबड़लियास पुलिस की अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्रवाई, एक जेसीबी व...

बड़लियास पुलिस की अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्रवाई, एक जेसीबी व दो टीपर एवं दो डंपर जब्त

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के बड़लियास थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के श्रीपुरा (थला ) गांव के पास बनास नदी में छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की, इस दौरान पुलिस ने मौके से एक जेसीबी मशीन, दो टीपर एवं दो डंपर जब्त कर मामला दर्ज किया । पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है । पुलिस ने बताया कि 19 जनवरी की रात को थाना सर्कल के थलां, श्रीपुरा बनास नदी में अलग-अलग तीन टीमों द्वारा अलग-अलग रास्तों से घेरा डालकर दबिश देकर अवैध बजरी खनन करते हुए पाये जाने से दो डम्पर, दो टीपर डम्पर व एक जेसीबी मशीन को जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया व खनिज विभाग को इसकी सुचना दी, पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के बजरी माफियों में हड़कंप सा मच गया ।।

पुलिस टीम :- मुन्नीराम चोयल पु०नि० थानाधिकारी बडलियास, एएसआई जेठमल, एएसआई गोपाल सिंह, कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, संदीप कुमार, कृष्ण कुमार, निर्मल कुमार, अशोक महिया आदि रहे ।।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES