Homeस्मार्ट हलचलअवैध बजरी पर कार्यवाही करने गई टीम पर दो दर्जन माफियाओं ने...

अवैध बजरी पर कार्यवाही करने गई टीम पर दो दर्जन माफियाओं ने किया हमला, गाड़ी के कांच तोड़े, पटवारी घायल

भीलवाड़ा । जिले में बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद है और माफिया पुलिस प्रशासन पर हमला भी कर रहे है । मामला बागोर थाना क्षेत्र से सामने आया है । जहां पुरानी अमरगढ़ स्थित कोठारी नदी में बुधवार देर अवैध बजरी खनन की शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम कार्यवाही करने पहुंची तो वहां मौजूद दो दर्जन बाइक सवार बजरी माफियाओं ने टीम पर हमला कर दिया इतना ही नही गाड़ी के कांच भी तोड़ दिए । हमले में पटवारी और एक दो अधिकारी चोटिल हो गए  । वही माफियाओं को भारी पड़ते देख टीम को जान बचाकर वहां से भागना पड़ा और बागोर थाने में मामला दर्ज करवाया जिसके बाद बागोर पुलिस ने कोठारी नदी में दबिश दी तो माफियाओं में हड़कंप मच गया । जानकारी अनुसार पुरानी अमरगढ़ में कोठारी नदी के पेटे में लंबे समय से बजरी का अवैध खनन होने की शिकायत मिल रही थी । जिस पर बागोर पटवारी दिनेश चंद्र, लेसवा पटवारी कमल किशोर, अमरगढ़ पटवारी चंद्र मोहन मीना टीम के साथ बुधवार देर रात कोठारी नदी के पेटे में पहुंचे तो वहां बजरी का अवैध खनन हो रहा था । मौके पर तीन ट्रेक्टर खड़े थे जिनमे बजरी भरी थी । जब टीम ने ट्रेक्टर चालक से रवन्ना की जानकारी चाही तो कोई जवाब नही दिया पूछताछ में एक चालक ने अपना नाम बंशी लाल माली निवासी पुर बताया । एक ट्रेक्टर की चाबी टीम ने अपने पास रख ली । उसके बाद बागोर पुलिस थाने में फोन किया लेकिन वहां फोन किसी ने नहीं उठाया । टीम जब वापस गाड़ी में बैठकर रवाना होने लगी तो माफियाओं के दूसरे दो दर्जन साथी बाइक पर सवार होकर आए और गाड़ी पर पथराव कर कांच तोड़ दिए । वही इस हमले में पटवारी दिनेश चंद्र घायल हो गया । जैसे तैसे जान बचाकर टीम वहां से भाग निकली । मांडल एस डी एम सी एल शर्मा ने बागोर थाने में मामला दर्ज करवाया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES