भीलवाड़ा । जिले में बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद है और माफिया पुलिस प्रशासन पर हमला भी कर रहे है । मामला बागोर थाना क्षेत्र से सामने आया है । जहां पुरानी अमरगढ़ स्थित कोठारी नदी में बुधवार देर अवैध बजरी खनन की शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम कार्यवाही करने पहुंची तो वहां मौजूद दो दर्जन बाइक सवार बजरी माफियाओं ने टीम पर हमला कर दिया इतना ही नही गाड़ी के कांच भी तोड़ दिए । हमले में पटवारी और एक दो अधिकारी चोटिल हो गए । वही माफियाओं को भारी पड़ते देख टीम को जान बचाकर वहां से भागना पड़ा और बागोर थाने में मामला दर्ज करवाया जिसके बाद बागोर पुलिस ने कोठारी नदी में दबिश दी तो माफियाओं में हड़कंप मच गया । जानकारी अनुसार पुरानी अमरगढ़ में कोठारी नदी के पेटे में लंबे समय से बजरी का अवैध खनन होने की शिकायत मिल रही थी । जिस पर बागोर पटवारी दिनेश चंद्र, लेसवा पटवारी कमल किशोर, अमरगढ़ पटवारी चंद्र मोहन मीना टीम के साथ बुधवार देर रात कोठारी नदी के पेटे में पहुंचे तो वहां बजरी का अवैध खनन हो रहा था । मौके पर तीन ट्रेक्टर खड़े थे जिनमे बजरी भरी थी । जब टीम ने ट्रेक्टर चालक से रवन्ना की जानकारी चाही तो कोई जवाब नही दिया पूछताछ में एक चालक ने अपना नाम बंशी लाल माली निवासी पुर बताया । एक ट्रेक्टर की चाबी टीम ने अपने पास रख ली । उसके बाद बागोर पुलिस थाने में फोन किया लेकिन वहां फोन किसी ने नहीं उठाया । टीम जब वापस गाड़ी में बैठकर रवाना होने लगी तो माफियाओं के दूसरे दो दर्जन साथी बाइक पर सवार होकर आए और गाड़ी पर पथराव कर कांच तोड़ दिए । वही इस हमले में पटवारी दिनेश चंद्र घायल हो गया । जैसे तैसे जान बचाकर टीम वहां से भाग निकली । मांडल एस डी एम सी एल शर्मा ने बागोर थाने में मामला दर्ज करवाया ।