Homeभीलवाड़ाअवैध बजरी पर पुलिस का प्रहार, डंपर और लोडर जब्त

अवैध बजरी पर पुलिस का प्रहार, डंपर और लोडर जब्त

भीलवाड़ा । शंभूगढ थान पुलिस ने अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ बडी कार्यवाही करते हुए एक डम्पर व एक लोडर जब्त किया है । एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव, आई.पी.एस. जिला पुलिस के आदेशानुसार जिले में अवैध बजरी खनन व परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही के लिए राजेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर शाहपुरा व जितेन्द्रसिह मेडतिया पुलिस उपअधीक्षक वृत गुलाबपुरा के सुपरविजन में थानाप्रभारी ओमप्रकाश कासनिया शम्भूगढ के नेतृत्व में एक विषेश टीम का गठन किया गया। अवैध बजरी खनन व परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही के लिए गठित टीम ने खारी नदी से अवैध बजरी खनन व परिवहन करने वालो की सतत निगरानी जारी रखी तथा शनिवार रात को खारी नदी सरहद ग्राम दोला का खेडा मे दबिश दी और अवैध बजरी खनन व परिवहन करने मे प्रयुक्त डम्पर और एक बिना नम्बरी लोडर को जब्त किया गया। टीम में थानाप्रभारी ओमप्रकाश कासनिया, राजेन्द्र सिंह सउनि, दलीपसिंह, धर्मेन्द्र ( विशेष भुमिका ) ओमप्रकाष कैट चालक शामिल थे ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES