अजीज भाटी
रोपा। अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ पारोली थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक डंपर जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी प्रभाती लाल ने बताया कि 16 सितंबर की रात दांतड़ा चौराहे पर गश्त के दौरान बिना नंबर के डंपर (इंजन नं. आरजेपीबीजे10388) को रोककर तलाशी ली गई। इसमें अवैध बजरी भरी मिली। पुलिस ने मौके पर ही वाहन जब्त कर चालक दुर्गालाल, निवासी कांटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।



