भीलवाड़ा । बनेड़ा पंचायत समिती क्षेत्र के महुआखुर्द ग्राम पंचायत के पास लापिया पॉइंट पर जिंदल शॉ लिमिटेड द्वारा की जा रही अवैध ब्लास्टिंग को बंद कराने के लिए जालिया गांव के ग्रामीणों का नोवे दिन भी धरना जारी रहा । ग्रमीणों का कहना है कि अवैध ब्लास्टिंग से मकानों व खेतों में हुए नुकसान का मुआवजा और ग्रामीणों पर लगाये झूठे मुकदमे वापस लेने तक धरना जारी रहेगा। ग्रामीणों ने कहा कि धरना स्थल पर रात्रि में कम्पनी द्वारा हमलावर भेजे जा रहे है । रात्रि में औरतें भी धरना स्थल पर रहती है ।हमारे साथ कभी भी घटना हो सकती है। हमने पहले भी इस बारे में विधायक लाला राम बैरवा को अवगत करा दिया था ।लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं होने के कारण सोमवार रात्री 1 बजे कुछ व्यक्तियों ने धरने पर हमला करने कि कोशिश कि लेकुन वहां पर सो रहे ग्रामीणों कि नींद जग जाने पर सारे एक साथ उठ खड़े हो गए और उनका पीछा किया लेकिन अधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल मे भाग गए । इस घटना के बारे में प्रशासन को भी अवगत करवा दिया है। ग्रामीणों ने कहा धरना स्थल पर यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती हे तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिंदल कम्पनी व प्रशासन की होगी ।