भीलवाड़ा । एसपी धर्मेन्द्र सिंह के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थाें के विरूद्ध कार्यवाही व रोकथाम के लिए राजेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया जिसका सुपरविजन सुरेश कुमार डाबरिया वृताधिकारी कोटडी ने और नेतृत्व कोटड़ी थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने किया । दिनांक 18.08.2025 व 14.10.2025 को पुलिस थाना काछोला व बडलियास ने अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा परिवहन के विरूद्व अलग अलग कार्यवाही करते हुए 46 किलोग्राम व 54.310 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा बरामद किया व तस्करी करते हुये तस्कर कैलाश चन्द्र पिता गणेश जाट निवासी खटवाडा पुलिस थाना बिगोद व लादु लाल पिता शम्भु लाल देवासी निवासी माकलिया पुलिस थाना माण्डलगढ को पूर्व में गिरफतार किया था साथ ही तस्करी मे प्रयुक्त कार स्वीफ्ट व क्रेटा को जब्त किया गया था। उक्त मामलो मे अवैध मादक पदार्थ परिवहन में संलिप्त आरोपी गोपाल लाल बंजारा व विनोद कुमार उर्फ भाउ प्रकरण दर्ज होने के बाद में गिरफ्तारी के भय से ठिकाने बदल बदल कर फरारी काट रहे थें गठित विशेष टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिआह देकर फरार अभियुक्तों गोपाल बंजारा व विनोद कुमार उर्फ भाउ को दस्तयाब किया और न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया । मामले की जांच जारी है।
गठित विशेष टीम
कोटड़ी थानाप्रभारी महावीर प्रसाद, कांस्टेबल मोती राम कोटडी थाना, अर्जुन राम, मनीष कुमार, राकेश कुमार, राकेश कुमार शामिल थे ।
ये हुए गिरफ्तार
गोपाल लाल बंजारा पिता शंकर लाल बंजारा निवासी संतोषपुरा पुलिस थाना शाहपुरा जिला भीलवाडा और विनोद कुमार उर्फ भाउ पिता रतन लाल दरोगा उम्र 23 साल निवासी सुवाणिया पुलिस थाना बेंगू जिला चितौडगढ को गिरफ्तार किया ।


