भीलवाड़ा । कोटड़ी थाना पुलिस ने अवैध गार्नेट खनन मामले में लिप्त दो फरार आरोपियों को पकड़ा है । एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ, अवेक्ष खनन, अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए लगातार कार्यवाही चल रही है । इसी के अंतर्गत कोटड़ी थाना प्रभारी महावीर कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने अवैध गार्नेट खनन में संलिप्त दो आरोपी मनप्रीत सिंह राजपूत निवासी कलूनदिया थाना मंगरोप और हरिलाल भील निवासी सालरिया खुर्द थाना कोटड़ी को गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार 26 अप्रैल 2025 को थानाप्रभारी महावीर कुमार गश्त पर थे इस दौरान रीठ और सालारिया खुर्द की सरहद पर अवैध खनन में 1 ट्रेक्टर 2 सेपरेटर मशीन जप्त किए थे । आरोपी मौके से फरार हो गए थे । टीम ने अथक प्रयास कर दोनो आरोपियों को पकड़ा और दो को नामजद किया । वाहन मालिक नारायण लाल शर्मा निवासी रीठ और जमनालाल गुर्जर निवासी साकरिया खुर्द की तलाश जारी है ।