भीलवाड़ा । भीलवाडा पुलिस ने अवैध खनन के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है । जिसके तहत फुलियाकला थाना पुलिस ओर डीएसटी भीलवाडा ने अवैध खनन के विरुद्ध की संयुक्त कार्यवाही की है । दो डम्पर व एक ट्रेलर को मय अवैध बजरी के जब्त किया साथ ही एक कार व 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया उक्त कार्यवाही कजोडिया गांव के पास की गई । टीम ने आरोपी सांवरमल जांगिड, मिठूलाल उर्फ पिन्टू रेगर, रमेशचन्द्र माली, त्रिलोक यादव, हेमराज गुर्जर व भरत सिंह राजपुत को गिरफ्तार किया है ।