भीलवाड़ा । कोटड़ी थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया की गश्त के दौरान सातोला के पास कोठारी नदी क्षेत्र में अवैध बजरी खनन में एक ट्रेक्टर ट्राली जप्त कर आरोपित चालक प्रकाश कालबेलिया निवासी सिंदरी के बालाजी सांगानेर भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया । वही कोठारी नदी क्षेत्र में लावारिस हालत में खड़े एक बिना नंबरी ट्रेक्टर और बाइक को भी धारा 38 पुलिस एक्ट में जप्त किया । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।