वशिष्ठ शर्मा
भीलवाड़ा । मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के आदेश पर प्रदेशभर में अवैध खनन ओर परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही जारी है । भीलवाड़ा जिले में भी पुलिस प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही चल रही है । अभियान के दूसरे दिन अवैध खनन ओर परिवहन पर कार्यवाही करते हुए जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध बजरी से भरी कुल 12 ट्रेक्टर ट्रोली और 850 टन बजरी जप्त की है । एसपी श्याम सिंह के निर्देशन में प्रतापनगर थाना पुलिस ने 3, बागोर पुलिस ने 2, बीगोद पुलिस ने 2, मांडल पुलिस ने 1 ट्रेक्टर ट्रोली बजरी से भरी और एक खाली , रायपुर पुलिस ने 1, हमीरगढ़ पुलिस ने एक ट्रेक्टर ट्रोली, दो ओवरलोड ट्रेलर, एक खाली डंपर और एक एस्कॉर्ट करती एल्टो कार को जप्त किया । वही मांडलगढ़ थाना पुलिस ने 850 टन और बीगोद पुलिस ने 150 टन अवैध बजरी का स्टॉक जप्त किया है इसके अलावा बिजोलिया पुलिस ने अवैध सेंडस्टोंन के खनन का मामला दर्ज किया है । वही शांति भंग में चार लोगो को गिरफ्तार किया गया है ।