Homeभीलवाड़ानाकाबंदी के दौरान कार से मिला 20 किलो अवैध डोडा चूरा, दो...

नाकाबंदी के दौरान कार से मिला 20 किलो अवैध डोडा चूरा, दो गिरफ्तार

भीलवाड़ा । अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध भीलवाड़ा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है । इसी कड़ी में हमीरगढ़ थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट मे कार्यवाही को अंजाम दिया है और नाकाबंदी के दौरान कार से अवैध मादक पदार्थ बरामद कर दो तस्करो को गिरफ्तार किया है । हमीरगढ़ थाना प्रभारी सुनील कुमार बेड़ा ने बताया की एनएच 48 चित्तौड़गढ़ से भीलवाड़ा की तरफ बनास पुलिया पर नाकाबंदी कर रखी थी । इस दौरान चित्तौड़गढ़ की तरफ से एक सफेद रंग की ईटियोस कार आते हुए नजर आई । पुलिस टीम को देख चालक ने वापस घूमने की कोशिश की शंका होने पर कार को तत्काल प्रभाव से बेरिकेड लगाकर रोका । कार सवार दोनो व्यक्तियों से पूछताछ की और कार को वापस घुमाने का कारण पूछा तो दोनो आरोपी घबरा गए और कोई जवाब नही दे पाए । टीम ने कार की तलाशी ली जिसमे सफेद रंग का और एक काले रंग का कट्टा मिला जिनमे 20 किलो पिसा हुआ अवैध डोडा चूरा मिला जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया और दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर कार को जप्त कर लिया और एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की । पुलिस ने बताया आरोपी कार के बोनट के इंजन के ऊपर प्लास्टिक के कट्टो में डोडा चूरा पाउडर भरकर चित्तौड़गढ़ से भीलवाड़ा की तरफ जा रहे थे । आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ।

ये हुए गिरफ्तार

लतिफ अहमद पिता कपुर चन्द उम्र 42 साल निवासी पंजलासा थाना नारायणगढ जिला अम्बाला हरियाणा और यामीन मोहम्मद पिता शब्बीर अहमद उम्र 45 साल निवासी बरोली थाना नारायणगढ जिला अम्बाला हरियाणा को गिरफ्तार किया ।

ये रहे टीम में

टीम में हमीरगढ़ थाना प्रभारी सुनिल कुमार बेडा, कोंस्टेबाल विशम्बर दयाल सीओ सदर, मनोहर, कुशवेन्द्र, शम्भु लाल,  बलवीर सिंह थाना हमीरगढ, सतपाल, कृष्ण कुमार, रामदेव और जयप्रकाश शामिल थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES