भीलवाड़ा । बिजोलिया पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए तस्करी के लिप्त एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है साथ ही 77 किलो डोडा चूरा और एक क्रेटा कार जब्त की है वही पकड़े गए माल की बाजार में कीमत 11 लाख 55 हजार रु है । थाना प्रभारी गणेशराम ने बताया की कास्या के पास अंतराजीय बॉर्डर नाका सिंगोली घाटा पर टीम ने नाकाबंदी लगा रही थी और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी । इसी दरमियान सिंगोली की तरफ से एक कार आती नजर आई जिसे रुकने के लिए इशारा किया तो चालाक रोकने के बजाय कार को कांस्या की तरफ ले गया पुलिस ने कार का पीछा किया, काफी देर तक पीछा करने के बाद कार को पकड़ लिया । कार में एक पुरष और महिला सवार थे । पुलिस ने कार की तकाशी ली तो कार में चार कट्टे थे जिनमे 77 किलो अवैध डोडा चूरा मिला जिसे पुलिस ने कार के साथ जब्त कर लिया और दोनो को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों में राजेश जाट निवासी मकराना, जिला नागौर हाल जिला डिडवाना कुचामन और मुस्कान तेली मुसलमान निवासी मदीना कॉलोनी, जग जी का खेड़ा, बोरावड़ जिला नागौर हाल जिला डिडवाना कुचामन को गिरफ्तार किया ।