भीलवाड़ा । पुर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने मिलकर अवैध हथियार के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया और अवैध पिस्टल तथा जिंदा कारतूस के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया । पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है । इसी के तहत पुर थाना पुलिस और डीएसटी की टीम बनाकर थाना क्षेत्र में कार्यवाही की गई । पुलिस के अनुसार सहायक उप निरीक्षक गोपाल लाल व गठित पुलिस टीम गश्त पर थी इस दौरान डीएसटी द्वारा सुचना मिली कि देवली पुलिया के नीचे एक लडका खडा है जिसके पास पिस्टल हो सकती है। उक्त सूचना पर टीम देवली पुलिया के नीचे पहुंची जहां मुखबीर द्वारा बताये हुलिए अनुसार उक्त स्थान पर नारायण लाल गुर्जर पुत्र भंवर गुर्जर उम्र 29 साल निवासी चुंगी नाका पु रमिला जिसकी तलाशी ली गई तो उसकी जेब मे एक पिस्टल और एक जिन्दा कारतुस मिला। नारायण लाल गुर्जर के पास पिस्टल व जिन्दा कारतुस को अपने कब्जे में रखने का लाईसेन्स व परमिट नही होना पाया। जिस पर आर्म्स एक्ट में आरोपित को गिरफ्तार किया साथ ही पिस्टल मय मैगजीन और एक जिन्दा कारतुस को जब्त किया गया । आरोपित पर पूर्व में पुर और कारोई थाने में अलग अलग धाराओ में दो मामले दर्ज है ।