पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत द्वारा आगामी लोकसभा चनाव 2024 को लेकर अवैध हथियार की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत भीमगंज थाना पुलिस ने एक युवक को एक पिस्टल व चार ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। जिसमें और भी कई खुलासे होने की संभावना है। भीमगंज थाना प्रभारी आशुतोष पांडे ने कहा कि आगामी चुनाव और त्योहारों को देखते हुए सख्त गस्त की जा रही थी गस्त के दौरान सूचना मिली कि बस स्टैंड के पास एक गली में एक युवक शराब के ठेके वाली गली में पिस्टल लेकर घूम रहा है। जिस पर जाप्ता तुरंत मौके पर पहुंचा और पुलिस द्वारा व्यक्ति को तुरंत डिटेन कर उसकी तलाशी ली गई, जिस पर उसके पास से एक अवैध पिस्टल और चार राऊंड कारतूस बरामद हुए। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शेरू माली पिता लादू माली निवासी मजिस्ट्रेट कॉलोनी के पीछे कच्ची बस्ती होना बताया, अवैध हथियार रखने के बारे में सही से स्पष्टीकरण नहीं देने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे कोर्ट में पेश कर रीमांड पर लिया गया। आरोपी यह हथियार कहां से लाया और उसका क्या करने वाला था इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।