Homeराजस्थानअवैध पिस्टल और तीन कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर सद्दाम उर्फ भोला गिरफ्तार

अवैध पिस्टल और तीन कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर सद्दाम उर्फ भोला गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ । कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के लिए अब निम्बाहेड़ा सुरक्षित ठिकाना नहीं रहा। थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस ने सुनियोजित कार्रवाई करते हुए एक ऐसे अपराधी को धर दबोचा है, जो लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था। हिस्ट्रीशीटर और एनडीपीएस एक्ट में वांछित आरोपी सद्दाम उर्फ भोला उर्फ सफीक खां को पुलिस ने अवैध पिस्टल और तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

यह कार्रवाई केवल एक गिरफ्तारी नहीं, बल्कि जिले में सक्रिय आपराधिक नेटवर्क के लिए कड़ा संदेश मानी जा रही है। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के अनुसार, आईजीपी उदयपुर रेंज के निर्देशों पर चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन सुदर्शन चक्र” के तहत वांछित अपराधियों की घेराबंदी तेज की गई है। इसी रणनीति के तहत निम्बाहेड़ा पुलिस को यह महत्वपूर्ण सफलता मिली।

एएसपी सरिता सिंह के मार्गदर्शन और डीएसपी बद्रीलाल राव की निगरानी में कोतवाली थानाधिकारी राम सुमेर मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने संदिग्ध गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी। तकनीकी सहायता और सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर तलाशी ली, जहां उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।

पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उसने यह हथियार निम्बाहेड़ा क्षेत्र के ही एक व्यक्ति से खरीदा था। इस बयान के बाद पुलिस की जांच का दायरा और बढ़ गया है, जिससे अवैध हथियार सप्लाई चेन के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी सद्दाम उर्फ भोला उर्फ सफीक खां थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा का पुराना हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ पूर्व में भी अवैध हथियार रखने, मारपीट और अन्य आपराधिक गतिविधियों के कई मामले दर्ज हैं। इसके अलावा वह उदयपुर जिले के सुखेर थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहा था और भीलवाड़ा जिले में भी वांछित बताया गया है।

न्यायालय से आरोपी का तीन दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड प्राप्त किया गया है, ताकि उससे गहन पूछताछ कर उसके संपर्कों और आपराधिक नेटवर्क की पूरी परतें खोली जा सकें। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं। यह कार्रवाई साफ संकेत देती है कि अब अपराधियों के लिए बच निकलना आसान नहीं होगा और जिले में कानून का शिकंजा लगातार कसता जाएगा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES