Homeभीलवाड़ाअवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का बड़ा एक्शन; 55 लीटर हथकड़...

अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का बड़ा एक्शन; 55 लीटर हथकड़ शराब जब्त, 700 लीटर वॉश किया नष्ट

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा। जिले में अवैध शराब के निर्माण और परिवहन के खिलाफ आबकारी विभाग ने सख्त रुख अपना रखा है। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में विभाग ने दो अलग-अलग स्थानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त की और निर्माण सामग्री को नष्ट किया।

नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल और शराब जब्त

प्रताप नगर थाना क्षेत्र के बिलिया इलाके में गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर आबकारी विभाग ने नाकाबंदी की। इस दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर घबरा गया और गाड़ी को अनियंत्रित छोड़ मौके से फरार हो गया। मोटरसाइकिल की जांच करने पर प्लास्टिक के कट्टों में थैलियों में भरी 55 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद हुई। विभाग ने शराब और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया ।

नदी क्षेत्र में भट्टियां तोड़ आरोपी हुए फरार, 700 लीटर वॉश नष्ट

वहीं, दूसरी कार्रवाई मांडल थाना क्षेत्र के कोठारी नदी क्षेत्र में की गई। मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम ने वहां दबिश दी। टीम को देख अवैध शराब बना रहे आरोपी मौके से भाग निकले। कार्रवाई के दौरान दो जलती हुई भट्टियों को नष्ट किया गया और शराब बनाने के लिए तैयार किया गया करीब 700 लीटर वॉश मौके पर ही फैलाकर नष्ट कर दिया गया।

इनकी रही मुख्य भूमिका

इस पूरी कार्रवाई में प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई और सीआई मुकेश वैष्णव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। आबकारी विभाग की इस निरंतर कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES