राजेश कोठारी
करेडा । थाना क्षेत्र के चावंडिया ग्राम पंचायत के डागं का खेडा गावं में गत दिनों एक संदिग्ध युवक की मौत के मामले का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी मुन्नी राम चोयल ने बताया कि गत दिनों डागं का खेडा निवासी जगदीश पिता मांगी लाल कुमावत की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई जिस पर पुलिस की जांच में चौंकाने वाला मामला सामने आया कि यह सामान्य मौत नहीं है बल्कि एक सोची समझी साजिश के तहत हत्या की गई। जिस पर पुलिस ने साक्ष्यों व अन्य जाचं करते हुए दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें यह सामने आया है कि पत्नी व प्रेमी के अवैध संबंधों केबिच पति रोडा बना हुआ है इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया। जिस पर पुलिस ने मृतक की पत्नी लक्ष्मी व प्रेमी गोपाल पिता जारु कुमावत को गिरफ्तार कर दोनों से कडी पूछताछ कर रही है जिससे की अन्य कडियों को जोडा जा सके ।
दो साल से चल रहा प्रेम प्रसंग
पुलिस पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि लक्ष्मी व गोपाल के बीच पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसको लेकर पति पत्नी मे विवाद भी हो गया जिससे बीच मे रोडा बन रहे पति को हटाने के लिए ये साजिश रची मगर पुलिस की पैनी नजर से ये बच नहीं पाए।
घटना को अंजाम देने के बाद मृतक की पत्नी व प्रेमी अपने-अपने घर जाकर रोजमर्रा की तरह काम में व्यस्त हो गए काफी देर मृतक के घर नही आने पर लक्ष्मी ने अपने ससुर को खेत पर भेजा जहां औथें मुहं मिला।


