भीलवाड़ा । बिजौलिया पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ मंगवाने वाले आरोपी दषरथ सिंह को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपी दशरथ सिंह को मेडता जिला नागौर से गिरफ्तार किया । एसपी धर्मेन्द्र सिंह के आदेशानुसार जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु एएसपी पारस जैन के निर्देशन में व बाबूलाल विश्नोई वृत्ताधिकारी वृत माण्डलगढ के निकटतम सुपरविजन में और बिजौलिया थानाप्रभारी स्वागत पाण्डया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस थाना माण्डलगढ के एक प्रकरण सख्या 09/26 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चुरा मंगवाने वाले आरोपी दशरथ सिंह पुत्र परवत सिंह राजपूत उम्र 32 साल निवासी भूणास पुलिस थाना मेड़ता रोड़ जिला नागौर की तलाश हेतु गठित टीम ने मेडता जिला नागौर में दबिश दी और दर्ज मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया। इस मामले में पूर्व में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। टीम में थानाप्रभारी स्वागत पाण्डया, रामसिंह हैड कांस्टेबल, कांस्टेबल शिवपाल, विश्राम जाट, हेमाराम शामिल रहे ।


