भीलवाड़ा । एसपी धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में भीलवाड़ा पुलिस द्वारा अपराधियो पर बदस्तूर कार्यवाही की जा रही है । अवैध शराब के खिलाफ बिजौलिया पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है । एसपी द्वारा भीलवाड़ा के सभी थाना अधिकारियों को अवैध शराब निर्माण और परिवहन करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही के आदेश दे रखे है । इसी के अंतर्गत अवैध शराब मामले में बिजौलिया पुलिस ने आरोपित लादूराम गुर्जर निवासी बरदड़ा थाना नमाना जिला बूंदी और बजरंग लाल सुवालका निवासी बालकुंड कोटा थाना विज्ञाननगर कोटा शहर को गिरफ्तार कर 1298 पव्वे अवैध देशी शराब के मेजर जीप के साथ जब्त किए है । कार्यवाही को अंजाम देने के लिए विशेष टीम बनाई गई जिसमे थाना प्रभारी लोकपाल सिंह, हैड कांस्टेबल ताराचंद, गीतम और लोकेश को शामिल किया गया । गश्त के दौरान सूचना मिली की भोपतपूरा की तरफ से एक मेजर जीप अवैध शराब भरकर आ रही है । सूचना पर टीम नारायणपुरा गांव के पास पहुंची और नाकाबंदी लगाई इस दौरान वही संदिग्ध जीप नजर आई जिसे रुकवाकर जांच की । जांच में 1296 पव्वे अवैध देशी शराब के बरामद कर दोनो को गिरफ्तार किया ।