सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया । एएसआई जेठमल ने बताया कि नाहरगढ़ के पास गेगा का खेड़ा सरहद पर बनास नदी से अवैध बजरी परिवहन कर ले जाते एक ट्रैक्टर ट्रॉली को रुका, इस पर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली से बजरी खाली करने लगा, इस पर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली में कुछ भरी बजरी सहित जप्त कर थाने लाकर खड़ा किया, वही मामला दर्ज किया ।


