भीलवाड़ा । करेड़ा और जहाजपुर के अलावा कारोई थाना पुलिस ने भी अवैध बजरी का परिवहन करते तीन ट्रेक्टर ट्राली को 12 टन बजरी के साथ जब्त किया है और तीनो ट्रेक्टर के चालको को गिरफ्तार किया है । थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया की अवैध खनन और परिवहन पर कार्यवाही करने के लिए एएसपी सहाड़ा रोशन लाल पटेल के निर्देश पर और वृताधिकारी गंगापुर रविंद्र प्रताप सिंह के सुपरविजन में टीम का गठन किया और अवैध बजरी खनन और परिवहन की रोकथाम के लिए क्षेत्र में कार्यवाही को अंजाम दिया और 12 टन ट्रेक्टर ट्रॉली के साथ तीन ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त कर चालक शंकर भील निवासी भालड़ी खेड़ा थाना मांडल, जगदीश गुर्जर निवासी लालरी थाना बागोर और कमलेश भील निवासी भालड़ी खेड़ा थाना मांडल को गिरफ्तार किया गया और एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।