काछोला (विक्रम सिंह) । काछोला थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ एक और प्रभावी कार्रवाई करते हुए रूपारेल के नज़दीक से बजरी से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़कर जब्त कर लिया दोनों वाहन बनास नदी से बजरी भरकर अवैध रूप से परिवहन कर रहे थे थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही अवैध बजरी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पिछले कुछ दिनों से विशेष रूप से अभियान चला रही है हाल ही में काछोला पुलिस द्वारा डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित कई वाहनों को जब्त कर कड़ा संदेश दिया गया था इसी क्रम में हुई ताज़ा कार्रवाई से बजरी माफिया में हड़कंप मचा हुआ है थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी किसी भी वाहन या व्यक्ति को कानून विरुद्ध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी जब्त वाहनों को थाना परिसर में खड़ा कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, वहीं खनन विभाग को भी सूचना भेज दी गई है । ग्रामीणों ने पुलिस की सक्रियता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि लगातार हो रही ऐसी कार्रवाइयों से क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन पर प्रभावी रोक लगेगी ।


