भीलवाड़ा । पारोली थाना पुलिस और खनन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अवैध बजरी पर कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी का 4 हजार टन स्टोक जब्त किया है जिससे बजरी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है । अवैध बजरी का खेल जिले में बखूबी माफियाओं द्वारा खेला जा रहा है पुलिस ओर खनन विभाग द्वारा उन पर लगातार प्रभावी कार्यवाही भी की जा रही है । एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा जिलेभर में अवैध खनन ओर परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है इसी के अंतर्गत पारोली थाना पुलिस ओर खनन विभाग ने छीतर सिंह जी का खेड़ा गांव में दबिश दी । शिकायत मिली थी की यहां भारी मात्रा में अवैध बजरी का स्टॉक जमा किया हुआ है । जिस पर संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही को अंजाम दिया और 4000 टन बजरी को जब्त करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू की ।













