भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले में अवैध बजरी खनन और परिवहन पर पुलिस द्वारा लगाम लगाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है । एसपी धर्मेंद्र सिंह के आदेश पर अवैध बजरी के खिलाफ जहाजपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है । थानाप्रभारी राजकुमार ने बताया की अवैध बजरी का खनन और परिवहन करते हुए 10 ट्रेक्टर ट्राली और एक जेसीबी को जब्त कर थाने में लाकर खड़ा कर माइनिंग विभाग को सूचित किया । एएसपी शाहपुरा राजेश आर्य और उपाधीक्षक जहाजपुर नरेंद्र पारीक की अगुवाई वाला टीम ने बनास नदी में दबिश दी जहां से बजरी से भरे दो ट्रेक्टर डिटेन किए वही रास्ते से तीन ट्रेक्टर ट्राली खाली और अवैध खनन में काम में ली जाने वाला जेसीबी को एमवी एक्ट में जब्त किया गया । वही 5 खाली बिना नंबरी ट्रेक्टर ट्राली को 38 पुलिस एक्ट में जब्त कर थाने लाकर खड़ा किया । कुल 10 ट्रेक्टर ट्राली, एक जेसीबी और 150 टन बजरी को जब्त किया । वही अग्रिम कार्यवाही के लिए माइनिंग विभाग को सूचना दी । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की अवैध बजरी खनन, परिवहन और भंडारण पर कार्यवाही लगातार चलती रहेगी और बजरी माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा ।