भीलवाड़ा । मांडल थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपित को पकड़ा है जो अवैध हथियार की खरीद फरोख्त में वांछित था पिछले एक साल से जो फरार चल रहा था । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की फरार आरोपित धीरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र प्रणपाल सिंह राजपूत उम्र 26 साल निवासी लोरडी थाना बिजयनगर जिला ब्यावर को गिरफ्तार किया गया है जिस पर पहलें से आर्म्स एक्ट में पांच मामले दर्ज है । जो पिछले एक साल से पुलिस को गच्चा दे रहा था जिसे पकडने के लिए अति.पुलिस अधीक्षक रोशनलाल पटेल के निर्देशन में व पुलिस उप अधीक्षक मेघा गोयल वृत माण्डल के सुपरविजन मेें थानाधिकारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस के अनुसार 28.09.2023 को गश्त के दौरान आरोपित जोरावर सिंह पुत्र गिरधारी सिंह राजपूत उम्र 18 साल निवासी बावडी थाना मांडल जिला भीलवाडा के कब्जे से एक अवैध पिस्टल जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया था । आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की । पूछताछ के दौरान जब्तशुदा अवैध पिस्टल जोरावर सिंह व पुष्पेन्द्र सिंह उर्फ पवन सिंह पुत्र रघुवीर सिंह राजपूत निवासी भीमडियास थाना मांडल जिला भीलवाडा के द्वारा आरोपी धीरेन्द्र प्रताप सिंह खरीदना पाया गया । जिस पर आरोपित पुष्पेन्द्र सिंह उर्फ पवन सिंह को गिरफ्तार किया गया तथा वांछित आरोपित धीरेन्द्र प्रतापसिंह की काफी तलाश की गई । मगर आरोपी बदमाश प्रवृति का होने से पिछले करीब एक साल से पुलिस गिरफ्त से बचता रहा । टीम ने आरोपित की तलाश के लिए अथक प्रयास किए, मुखबीर तंत्र व तकनीकी सहायता से धीरेन्द्र प्रताप को गिरफ्तार किया । पुलिस द्वारा आरोपित से गहनता से पूछताछ की जार रही है । टीम में हैड कांस्टेबल महेन्द्र सिहं, कांस्टेबल हंसराज, घेवरलाल, रमेश आदि शामिल थे ।