पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर में अवैध रूप से संचालित हो रही नॉनवेज की दुकानों पर नगर निगम ने एक्शन लेते हुए आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों को पाबंद किया है। साथ ही भविष्य में नियमों की पालना करने की चेतावनी दी है। इस दौरान टीम ने कुछ दुकानों को बंद भी करवाया।
बिना लाईसेंस की नॉनवेज दुकानों पर कार्रवाई
भीलवाड़ा नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर मंगलवार को शहर के भूपालपुरा स्थित कुछ अवैध नॉनवेज की दुकानों को बंद कराया गया। ये दुकानें बिना लाइसेंस और बिना अनुमति के संचालित की जा रही थी। इन दुकानों को लेकर पिछले लंबे समय से शिकायत से मिलने के बाद निगम की टीम ने आज इन्हे बंद करने की कार्रवाई की।
आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी
नगर निगम के होमगार्ड इंचार्ज जोरावर सिंह ने बताया कि शहर में स्वच्छता और सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए निगम आयुक्त के निर्देश पर कार्रवाई को अंजाम दिया है, आगे भी इस तरह से अवैध रूप से संचालित की जा रही नॉनवेज की दुकानों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी दुकानदारों को नियमों का पालन करने और लाइसेंस के साथ ही नॉनवेज की दुकान संचालित करने की बात कही।
क्षेत्रवासी बोले अवैध दुकानों पर कार्रवाई हो
भोपालपुरा क्षेत्र में परेशान हो रहे लोगों ने कार्रवाई की प्रशंसा की, उनका कहना है कि लंबे समय से यहां अवैध तरीके से नॉनवेज की दुकान चली जा रही थी और इसकी गंदगी भी सड़कों पर इधर-उधर बिखरी रहती थी। कई बार गोवंश इस नॉनवेज को खा लेता था साथ ही इस एरिया से निकलने में भी काफी समस्या होती थी। शहर में इस तरीके से कई स्थानों पर अवैध नॉनवेज की दुकानें संचालित की जा रही है, नगर निगम को इन पर भी एक्शन लेना चाहिए।


