भीलवाड़ा । बिजौलिया थाना पुलिस द्वारा अपराधियो पर लगाम कसने का काम जारी है । थाना क्षेत्र में अवैध शराब का परिवहन करते एक को तथा शांति भंग में दो और एक स्थाई वारंटी के साथ ही एक आरोपित को बीएनएस एक्ट में बिजौलिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है । थाना प्रभारी लोकपाल सिंह ने स्मार्ट हलचल को बताया की एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा अवैध शराब परिवहन और निर्माण करने वालो के साथ ही अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है इसी के अंतर्गत एएसपी मुख्यालय पारसमल जैन कर निर्देशन और मांडलगढ़ वृताधिकारी बाबूलाल विश्नोई के सुपरविजन में टीम का गठन किया । गश्त के दौरान पापडबडा की तरफ से सिंगोली मध्यप्रदेश आने वाले कच्चे रास्ते पर एक संदिग्ध मोटर साइकिल चालक नजर आया जिसे रूकवाया जिससे पूछताछ की जिसने संतोषप्रद जवाब नही दिया । उसके पास एक ड्रम था जिसकी तलाशी ली । ड्रम में अवैध हथकड़ शराब बरामद हुई । 30 लीटर शराब और बाइक को जप्त कर आरोपित सत्तुलाल कंजर निवासी बड़ा चिताबडा बिजोलिया को गिरफ्तार कर लिया और आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की । इसी प्रकार एक अन्य कार्यवाही में लंबे समय से मारपीट के मामले में फरार चल रहे स्थाई वारंटी दुर्गा शंकर बलाई राणाजी का गुड्डा को गिरफ्तार किया । वही मुख्यच रोड पर शराबी पिता व पुत्र को झगड़ा करते हुए गिरफ्तार किया है । शांतिभंग में राजेश भील और मांगीलाल भील निवासी राणाजी का गुड्डा को गिरफ्तार किया। बीएनएस एक्ट में शैतान कंजर निवासी बड़ा चिताबड़ा को गिरफ्तार किया गया।


