भीलवाड़ा । बागोर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त और काफी समय से फरार चल रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है । बागोर थाना प्रभारी ने बताया की 17 मई 2025 को मांडल थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने परदिप कुमार वर्मा निवासी चंडीगढ़ को गिरफ्तार कर 73 किलो 220 ग्राम अवैध डोडा चूरा और कंटेनर जब्त किया था जबकी आरोपित का एक साथी फरार हो गया था । इस मामले में अग्रिम कार्यवाही बागोर थाना प्रभारी को सौंपी गई । वांछित आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया और वांछित की तलाश शुरू की । टीम ने बाबूलाल पिता पोकरराम निवासी जिला बालोतरा को गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए आरोपित के खिलाफ पूर्व में बालोतरा और जोधपुर जिले के थानों में 9 मामले पहले से दर्ज है ।