पुनित चपलोत
भीलवाड़ा / भीलवाड़ा में अवैध बजरी से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जमकर उत्पात मचाया। बेकाबू तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने गली में घुसते ही बिजली के पोल और कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार दो बच्चियां घायल हो गईं, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं।
घटना शनिवार सुबह सुभाष नगर थाना क्षेत्र की संजय कॉलोनी की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर तेज गति से गली में घुसा और चालक ने नियंत्रण खो दिया। ट्रैक्टर ने तीन बिजली के पोल को टक्कर मार दी, जिससे खंभे टूटकर गिर गए और बिजली की लाइनें हवा में झूलने लगीं।
इसी दौरान ट्रैक्टर ने एक घर के बाहर खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी को टक्कर मारी। वहां से भागने के प्रयास में चालक ने एक बाइक और आगे जाकर एक अन्य स्कूटी को भी चपेट में ले लिया। स्कूटी पर सवार दो बच्चियां गिर पड़ीं, जिन्हें मामूली चोटें आईं। गनीमत रही कि दोनों बच्चियां बाल-बाल बच गईं, हालांकि उनकी स्कूटी ट्रैक्टर के नीचे आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
तेज धमाकों की आवाज से कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर चालक और उसके साथ बैठे युवक को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी।
सूचना मिलने पर सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है तथा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन बिजली के पोल और कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।













