भीलवाड़ा । भीलवाडा की मांडल पुलिस और डीएसटी टीम ने अवैध शराब के विरुद्व बडी कार्यवाही को अंजाम देकर 200 पेटी अवैध देशी शराब व परिवहन में काम ली जा रही पिकअप को जब्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है । एसपी धर्मेन्द्र सिह द्वारा अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब की रोकथाम और अपराधियों की धर पकड के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अति.पुलिस अधीक्षक रोशनलाल पटेल के निर्देशन व पुलिस उप अधीक्षक मेघा गोयल वृत माण्डल के सुपरविजन मेें अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए राजपाल सिंहथानाधिकारी थाना माण्डल के नेतृत्व में टीम गठीत कर कार्यवाही को अजांम दिया गया। पुलिस ने बताया की अयूब मोहम्मद स.उ.नि. प्रभारी डीएसटी भीलवाडा ने टेलीफोन सुचना दी की भदालीखेडा से अगरपुरा रोड पर एक पिकअप रोक रखी है जिसमें राजस्थान निर्मित शराब भरी हुई है जिस पर थाने से स.उ.नि. कैलाश चन्द्र मय जाप्ता के मौके पर पहुचें तो डीएसटी टीम मय एक पिकअप के साथ मिले । पिकअप चालक रविन्द्र पिता गोपाल सिंह रावत निवासी भैरूखेडा थाना ज्वाजा जिला ब्यवार से पुछताछ करने पर पिकअप में 200 कार्टून देशी शराब भरी होकर बारा ले जाना बताया एंव लाईसेंस धारी साथ में नहीें होना बताया। लाईसेंस में अकिंत रूट अजमेर केकडी देवली कोटा होते हुए बारा जाना अकिंत है एवं पिकअप चालक द्वारा जानबूझ कर लाईसेंस की शर्तो का उल्घंन करने पर आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।