भीलवाड़ा । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन (IVF) एवं उसकी युवा शाखा, जिला भीलवाड़ा के तत्वावधान में वैश्य समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भीलवाड़ा शहर में आयोजित यातायात सुरक्षा प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यह प्रदर्शनी जिला परिवहन एवं सुरक्षा विभाग तथा राजस्थान पुलिस द्वारा आयोजित की गई, जिसमें सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण नियमों, संकेतों और सावधानियों की विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष अंकित सोमानी ने बताया कि इस प्रकार की प्रदर्शनी समाज में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रत्येक नागरिक का सजग और जिम्मेदार होना आवश्यक है। IVF के मीडिया प्रभारी मनीष बम ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात हेड कांस्टेबल लहरूलाल दीवान ने उपस्थितजनों को रोड सेफ्टी के महत्व से अवगत कराते हुए हेलमेट, सीट बेल्ट के उपयोग तथा यातायात नियमों के पालन पर विशेष जोर दिया।
कार्यक्रम के अंत में संभागीय युवा अध्यक्ष देवेंद्र डाणी ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए समाज से अपील की कि वे स्वयं भी नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर महिला प्रदेश संगठन महामंत्री आरती कोगटा, संस्था के जिला महामंत्री ललित अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन, , हर्ष राठी, सचिन काबरा, राहुल सोमानी, त्रिदेव मूंदड़ा, मितेश सोडाणी, आशीष शाह जैन, अखिल झवर सहित अनेक सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।













