भीलवाड़ा । शाहपुरा में पिछले कई दिनों से आवारा कुत्तों के आतंक से आमजनता दहशत में जीने को मजबूर हो रही है । आवारा कुत्तों की वजह से लोगो का घर से बाहर निकलना दुभर हो गया है । अब इनका आतंक इतना फैल चुका है की क्षेत्र में अब तक 20 गायों के बछड़ों को मारा डाला है । इतना ही नही रविवार के दिन कुछ घंटो के भीतर ही आवारा कुत्तों ने सात लोगो को काट लिया जिसके बाद उन्हें सेटेलाइट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया । वही पालिका प्रशासन का कहना है की बीते दिनों अभियान शुरू कर आवारा कुत्तों का रेस्क्यू करने का काम शुरू किया था लेकिन जीव प्रेमियों के विरोध के बाद अभियान को रोक दिया गया । वही इस मामले को लेकर 6 कर्मचारियों को उपखंड अधिकारी ने सस्पेंड भी कर दिया था । घायलों ने जल्द ही शाहपुरा में आतंक फैलाते आवारा श्वानो को पकड़ने की मांग की है ।