इन मापदंडों पर किया गया चयन
EMRIGHS संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से कुल 18 ई.एम.टी. (एमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन), पायलट, जिला कोऑर्डिनेटर एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधकों को सम्मानित किया गया। चयन के लिए निम्न मापदंड तय किए गए थे:
- आपातकालीन कॉल पर तुरंत रिस्पांस और समय पर पहुंचना।
- एम्बुलेंस में सफलतापूर्वक जटिल प्रसूति (Delivery) करवाना।
- एम्बुलेंस और उपकरणों को साफ-सुथरा रखना।
- कर्तव्य के साथ-साथ ईमानदारी का परिचय देना।
जीवन बचाना ईश्वरीय कार्य: के. कृष्णम राजू
समारोह को संबोधित करते हुए EMRIGHS डायरेक्टर श्री के. कृष्णम राजू ने कहा, “किसी का जीवन बचाने का काम ही अपने आप में एक ईश्वर द्वारा दिया गया वरदान है। हमें खुशी है कि राजस्थान के निवासियों को हम आपातकालीन स्थितियों में सुचारू सेवा दे पा रहे हैं।”
भविष्य में भी जारी रहेंगे सम्मान समारोह
राजस्थान हेड मधुसूदन भोमिया ने बताया कि ये कर्मचारी उच्च स्तर की प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ काम करते हैं। आपातकालीन स्थिति में तुरंत पहुंचकर जीवन और मृत्यु के बीच के समय को कम करना इनका मुख्य ध्येय है। उन्होंने कहा कि ऐसे जीवन रक्षक लोगों को प्रेरणा देने के लिए भविष्य में भी ऐसे पुरस्कार समारोह आयोजित किए जाएंगे।


