Homeराजस्थानजयपुरजयपुर में सम्मान समारोह: जान बचाने वाले 18 कर्मवीर सम्मानित, EMRIGHS ने...

जयपुर में सम्मान समारोह: जान बचाने वाले 18 कर्मवीर सम्मानित, EMRIGHS ने सराहा जज्बा

जयपुर/सीकर (स्मार्ट हलचल)। प्रदेश में आपातकालीन सेवाओं की रीढ़ मानी जाने वाली 108 एम्बुलेंस और 112 पुलिस वाहनों के कर्मचारियों का गुरुवार को जयपुर के मालवीय नगर स्थित हेड ऑफिस में सम्मान किया गया। इस समारोह में सीकर (Sikar) जिले का नाम रोशन करते हुए कार्यक्रम प्रबंधक सुनील विश्नोई (Sunil Vishnoi) ने पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इन मापदंडों पर किया गया चयन

EMRIGHS संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से कुल 18 ई.एम.टी. (एमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन), पायलट, जिला कोऑर्डिनेटर एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधकों को सम्मानित किया गया। चयन के लिए निम्न मापदंड तय किए गए थे:

  • आपातकालीन कॉल पर तुरंत रिस्पांस और समय पर पहुंचना।
  • एम्बुलेंस में सफलतापूर्वक जटिल प्रसूति (Delivery) करवाना।
  • एम्बुलेंस और उपकरणों को साफ-सुथरा रखना।
  • कर्तव्य के साथ-साथ ईमानदारी का परिचय देना।

जीवन बचाना ईश्वरीय कार्य: के. कृष्णम राजू

समारोह को संबोधित करते हुए EMRIGHS डायरेक्टर श्री के. कृष्णम राजू ने कहा, “किसी का जीवन बचाने का काम ही अपने आप में एक ईश्वर द्वारा दिया गया वरदान है। हमें खुशी है कि राजस्थान के निवासियों को हम आपातकालीन स्थितियों में सुचारू सेवा दे पा रहे हैं।”

भविष्य में भी जारी रहेंगे सम्मान समारोह

राजस्थान हेड मधुसूदन भोमिया ने बताया कि ये कर्मचारी उच्च स्तर की प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ काम करते हैं। आपातकालीन स्थिति में तुरंत पहुंचकर जीवन और मृत्यु के बीच के समय को कम करना इनका मुख्य ध्येय है। उन्होंने कहा कि ऐसे जीवन रक्षक लोगों को प्रेरणा देने के लिए भविष्य में भी ऐसे पुरस्कार समारोह आयोजित किए जाएंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES