(बजरंग आचार्य)
सादुलपुर।स्मार्ट हलचल|राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर तथा अध्यक्ष, जिला एवं सत्र न्यायधीश, चूरू और सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चूरू के निर्देशानुसार शनिवार 08 नवंबर को तालुका विधिक सेवा समिति, राजगढ़ न्यायक्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा की विशेष प्री-लिटिगेशन लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया।
इस लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए एक पीठ (बेंच) का गठन किया गया, जिसकी अध्यक्षता श्रीमती नीलम मीणा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, राजगढ़ ने की। बेंच के सदस्य के रूप में विक्रमपाल जांगिड़, अध्यक्ष बार संघ, राजगढ़, उपस्थित रहे।
उक्त लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन के मामलों का निस्तारण राजीनामे के माध्यम से किया गया, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 11 लाख 54 हजार रुपये (₹11,54,000) के अवार्ड पारित किए गए।
इस दौरान बैंक के अधिकारी मोहित बंसल और रिंकू राम, साथ ही अधिवक्ता सत्यवान तक्षक और अजय कुमार दर्जी ने मामलों के निस्तारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


