मरहूम अंसारी की स्मृति में
21 ट्रॉली चारा गौशालाओं को वितरित किया*
उनके नाम पर होगा वॉलीबॉल टूर्नामेंट
भीलवाड़ा 20 सितंबर / स्मार्ट हलचल|सामुदायिक सौहार्द एवं समन्वय समिति भीलवाड़ा के संस्थापक तथा राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित रिटायर्ड पुलिस अधिकारी मरहूम रमजान मोहम्मद अंसारी के निधन पर श्री रामजस सोडाणी समृद्धि संस्थान भीलवाड़ा के सौजन्य से भीलवाड़ा शहर के विभिन्न गौशालाओं को 21 ट्रॉली चार वितरित किया गया ।
यह जानकारी देते हुए सोडाणी संस्थान के डायरेक्टर डॉ. अशोक सोडानी ने बताया कि मरहूम अंसारी ने अपनी राजकीय पुलिस सेवा के साथ-साथ सांप्रदायिक सौहार्द के लिए सर्राहनीय कार्य किये और हिंदू मुस्लिम एकता को लेकर उन्होंने कई सफल आयोजन करके अपनी विशिष्ट पहचान बनाई जिसके कारण गजाधर मानसिंहका धर्मशाला में विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से आयोजित भव्य कार्यक्रम में उनका सार्वजनिक नागरिक अभिनंदन भी किया गया था इसीलिए उनके निधन पर उनकी मित्र मंडली ने शहर की श्री चवलेश्वर महादेव गौशाला, श्री संकट मोचन हनुमान गौशाला, श्री कृष्ण आदर्श गौशाला, श्री देवनारायण गौशाला सहित श्री गोपाल गौशाला में 21 ट्रॉली चार निशुल्क वितरित किया । सोडाणी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वॉलीबॉल खिलाड़ी ज्ञानमल खटीक के नेतृत्व में मरहूम अंसारी की स्मृति को बनाए रखने के लिए भीलवाड़ा महानगर की विभिन्न टीमों के बीच वॉलीबॉल टूर्नामेंट शीघ्र आयोजित किया जाएगा ।


