बानसूर । स्मार्ट हलचल/राजस्थान स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर जयपुर में आयोजित राजस्थान महोत्सव कार्यक्रम में सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर बानसूर के रोटी बैंक संचालक डॉ. आरसी यादव को अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा राजस्थान श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट ए पी सिंह द्वारा आर सी यादव को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र भेंट कर व व शाॅल उडा़कर कर सम्मानित किया गया।आपकों बता दें कि रोटी बैंक संचालक यादव सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को नि:शुल्क एंबुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचा कर हजारों लोगों की जान बचा चुके हैं।