Homeराजस्थानकोटा-बूंदीजागरूकता अभियान का हुआ शुभारम्भ

जागरूकता अभियान का हुआ शुभारम्भ

बूंदी- स्मार्ट हलचल|नगर परिषद क्षेत्र में डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान के तहत टीम द्वारा प्रत्येक घर तक पहुँचकर गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालने के लिए निवासियों को प्रेरित किया जा रहा हैं। जागरूकता अभियान नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल एवं आयुक्त धर्मेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में WeVOIS की IEC Team के सहयोग से प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है।
अभियान के अंतर्गत IEC टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों को गीले एवं सूखे कचरे के पृथक्करण, ग्रीन और ब्लू डस्टबिन के सही उपयोग, तथा स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है। टीम लोगों को यह भी समझा रही है कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण प्रणाली शहर में स्वच्छता को बेहतर बनाने के लिए अत्यंत आवश्यक है।

अभियान के प्रथम चरण में टीम ने देवपुरा कॉलोनी और वार्ड नंबर 28 में जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित कीं, जहाँ निवासियों को यह स्पष्ट रूप से बताया गया कि कचरा अब केवल नियमित रूप से आने वाले कचरा संग्रहण वाहनों में ही दिया जाए और किसी भी स्थिति में खुले में कचरा न फैलाया जाएं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES