Homeराजस्थानजयपुरमुण्डावरा में पुलिस ने छात्रों को कानून की जानकारी देकर किया जागरूक

मुण्डावरा में पुलिस ने छात्रों को कानून की जानकारी देकर किया जागरूक

नारायणपुर (बिन्टू कुमार)| ग्राम पंचायत मुंडावरा में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को पुलिस की ओर से छात्र-छात्राओं को कानून संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने विद्यार्थियों को पोक्सो एक्ट, साइबर क्राइम, गुड टच-बैड टच और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को कानूनी अधिकारों और सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया। कार्यक्रम के पश्चात थाना प्रभारी, स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया गया। इस दौरान पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य शीशराम पलसानिया, प्रधानाचार्य महावीर सिंह, एएसआई कृष्ण भारद्वाज, देवेन्द्र शर्मा सहित स्कूल स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES