सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में रविवार को आंवला नवमी के पर्व पर मंदिरों पूजा-अर्चना व आंवला वृक्ष की पूजा-अर्चना की । आंवला नवमी के दिन महिलाओं ने अवल के पेड़ की पूजा-अर्चना कर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की । आंवला नवमी का पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाया जाता है, इस दिन भगवान विष्णु, देवी लक्ष्मी और भगवान शिव की पूजा की जाती है, महिलाएं आंवला वृक्ष के चारों ओर परिक्रमा कर सुख-समृद्धि की कामना करती हैं । क्षेत्र के ढ़ेलाणा गांव में चारभुजानाथ मंदिर में आंवला नवमी पर पूजा अर्चना की गई, वही भगवान को आंवले की माला बनाकर पहनाई गई । ऐसा कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से अक्षय फलों की प्राप्ति होती है ।।