Homeभरतपुरअयोध्या से आए अक्षत कलश की निकाली शोभायात्रा,Ayodhya Kalash Procession

अयोध्या से आए अक्षत कलश की निकाली शोभायात्रा,Ayodhya Kalash Procession

Ayodhya Kalash Procession

स्मार्ट हलचल दिलीप
चौमहला
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के अंतर्गत अयोध्या से अक्षत कलश की कस्बे में शोभायात्रा निकाली गई तथा अक्षत व निमंत्रण पत्र किए गए 22 जनवरी को कस्बे में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगे।
बुधवार को अक्षत कलश यात्रा डीजे के साथ श्री राम मंदिर से शुरू हुई जो नगर के मुख्य मार्गो से गुजरी , रास्ते में जगह जगह कलश की पूजा अर्चना की गई।
इस दौरान कार्यकर्ता द्वारा घर घर जाकर अक्षत व निमंत्रण पत्र वितरित किए।
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कस्बे में 22 जनवरी को आकर्षक विधुत सजावट की जाएगी , श्री राम हनुमान मंदिर पर शाम को भव्य आतिश बाजी,भजन संध्या का आयोजन होगा,श्री नवदुर्गा मंडल के तत्वधान में 19 से 21 जनवरी तक तीन दिवसीय संगीतमय राम कथा का आयोजन होगा।
कलश यात्रा में भाजपा मंडल अध्यक्ष गोतम जैन,विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष कन्हैया लाल राठौर, पूर्व सरपंच लक्ष्मण सिंह,अरविंद अग्रवाल,ब्रजेश पोरवाल, संजय भंडारी, दुर्गेश अग्रवाल,संतोष सोनी,राजेश जैन,आदित्य कटारिया, करण सिंह, विक्रम प्रजापति,कन्हैया लाल विश्वकर्मा,गोपाल दायमा, सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES