Homeभीलवाड़ाअयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर खामोर में घर घर चंदा...

अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर खामोर में घर घर चंदा इकट्ठा कर रहे कार्यकर्ता

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर कोई जाहिर कर रहा खुशी।

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)22 जनवरी को अयोध्या में रामलला विराजमान होंगे,क्षेत्र में गांव गांव दीपावली जैसा भव्य महोत्सव मानने को लेकर तैयारियां जोरो पर है खामोर,बिलिया, तहनाल,आमली, राज्यास,घरटा सहित क्षेत्र के आस पास के छोटे मोटे गांवो और कस्बों में मंदिरों में सजावट,रामधुनी,रामायण पाठ सहित महाप्रसादी के कार्यक्रम आयोजित करने व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को धूमधाम से आयोजित करने को लेकर घर घर ग्रामीणों ओर कार्यकर्ता घूमकर स्थानीय मंदिर व स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करने का न्योता दे रहे हैं तथा घरों में दिवाली जैसा महोत्सव मानने को आग्रह कर रहे हैं।वही खामोर में घर घर से चंदा इकट्ठा किया जा रहा है स्वइच्छा से कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सहयोग दिया जा रहा है घर घर रामलला के ध्वज फहराया जा रहा है।शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ 22 को सुंदरकांड और रामधुनि का भक्तिमय आयोजन होगा साथ ही मंदिरों में डेकोरेशन किया जाएगा।रंग बिरंगी रोशनी से चमकेंगे मंदिर।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES