रोहित सोनी
आसींद । श्रीचारभुजा युवाशक्ति संगठन के सदस्यों द्वारा पहली बार अयोध्या से जल ले कर कोटडी मुख्यालय स्थित नीलेश्वर महादेव का अभिषेक किया। संगठन के श्याम लाल पारीक व देवकिशन प्रजापत ने बताया कि कस्बे से अयोध्या के लिए 72 कावडियो का जत्था श्रीचारभुजानाथ के मत्था टेक कर जयकारों के साथ अयोध्या के लिए रवाना हुए। अयोध्या से कावड़ में जल भर कर डाक कावड़ के द्वारा श्री कोटडी श्याम व निलेश्वर महादेव के लिए जयकारों के साथ रवाना हुए। कावड़ियों के जत्थे का लखनऊ,आगरा,भरतपुर,दोसा सहित अनेक शहरों व गांवों में भव्य स्वागत किया। कावड़ियों ने 72 घण्टे में 1008 किमी की यात्रा पार कर कोटड़ी पंहुचने पर भोलेनाथ के भक्तों का भव्य आतिशबाजी वह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। कावड़ियों का जत्था जिस मार्ग से गुजरा वातावरण जयकारों से गूंज उठा। वहीं कस्बे के सदर बाजार होते हुए मेवाड़ क्षेत्र के आस्था का धाम कोटड़ी श्याम के दर पर मत्था टेका तथा मन्दिर के 108 परिक्रमा कर कावड़ के जल से चारभुजानाथ का अभिषेक करने के लिए सुरक्षित रखा। साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व कावड़यात्रा में सरीक भक्तों के सानिध्य में 11 पण्डियों के मन्त्रोच्चारण के साथ नीलेश्वर महादेव का अभिषेक किया गया। कावड़ यात्रा सफल सम्पन्न होने पर एक-दूजे को बधाई दी। अयोध्या की सरयु नदी से कावड़ में लाए जल से कोटडी कस्बे के सभी मंदिरों में विराजित प्रतिमाओं का जलाभिषेक किया जाएगा। कावड़यात्रा में पूर्व प्रधान जमना लाल डीडवानिया,सरपंच कान्ता देवी डीडवानिया सहित अनेक भक्तों ने भी साथ पंहुच कर कावड़ यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं में सहयोग करते नजर आए। कोटडी के भक्तों द्वारा रामनाम की दो हजार तीन सो पुस्तकों में लिखे 59 करोड़ रामनाम की पुस्तकों को अयोध्या स्थित सीताराम रामनाम अन्तर्राष्ट्रीय बेंक में जमा कराई तथा बेंक में खाता खेला गया। जिसमें कोटड़ी क्षेत्र के भक्तों द्वारा अयोध्या में राशि जमा कराई जा सकेगी।


