सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दुसरे दिन सवाईपुर निवासी रामभक्त अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कर वहां से भगवान राम की प्रतिमा व प्रसादी लेकर शुक्रवार को सवाईपुर पहुंचे, अनिल साहू ने शुक्रवार शाम को बड़े चारभुजा नाथ मंदिर पर भगवान राम की प्रतिमा को मंदिर में भेंट किया, वह वहां से लेकर आए प्रसाद को गांव में वितरण किया । अनिल साहू ने बताया कि 22 जनवरी रात्रि को अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल तथा अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के सानिध्य एवं चितौड़ प्रांत के मंत्री घनश्याम सोनी के साथ 23 जनवरी शाम को अयोध्या पहुंचे, जहां 24 जनवरी को भगवान श्री रामलला के दर्शन कर करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, भगवान राम के दर्शन करके मन को शान्ति मिली, वहां से भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता व हनुमान जी की एक प्रतिमा व प्रसाद लेकर शुक्रवार को सवाईपुर पहुंचा, जहां ग्रामीण स्वागत किया, वहीं शुक्रवार शाम को गांव के बड़े मंदिर पर इस प्रतिमा को मंदिर में भेंट किया, वही प्रसादी को गांव में वितरण किया, जिस दौरान विमल आचार्य, गोपाल टेलर, राजू श्रोत्रिय, संतू भुवालिया, नारायण कुमावत, दिनेश सुथार, रविशंकर श्रोत्रिय आदि मौजूद थे ।।