रायला (लकी शर्मा) रायला के गांगलास में भक्तों के द्वारा 22 जनवरी को रामलला विराजमान होंगे क्षेत्र में गांव गांव दीपावली जैसा भव्य महोत्सव को लेकर को लेकर तैयारियां जोरों पर है गांगलास कस्बे में मंदिरों में सजावट, रामायण पाठ सहित महा प्रसादी के कार्यक्रम आयोजित करने व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को धूमधाम से आयोजित करने को लेकर घर-घर ग्रामीणों और कार्यकर्ता घुमकर स्थानीय मंदिर कार्यक्रमों में शिकरत करने का न्योता दे रहे हैं तथा घरों में दिवाली जैसा महोत्सव मनाने का आग्रह कर रहे हैं
वहीं गांगलास के घर घर से चंदा इकट्ठा किया जा रहा है स्वच्छा से कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सहयोग दिया जा रहा है घर घर रामलला के ध्वज फहराया जा रहा है
22 तारीख सोमवार श्याम को भजन संध्या दिन भर रामायण पाठ, रामधुनी, का भक्तिमय का आयोजन होगा साथ ही मंदिरों में डेकोरेट किया जाएगा। रंग बिरंगे रोशनी से मंदिर चमकेंगे।।