Homeराजस्थानजयपुरआयुर्वेद क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा शिविर पोस्टर विमोचन

आयुर्वेद क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा शिविर पोस्टर विमोचन

नीरज मीणा

महवा।स्मार्ट हलचल/आयुर्वेद विभाग एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन राजस्थान सरकार द्वारा दौसा जिला अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय महवा में 25 दिसंबर 2025 से 3 जनवरी 2026 तक टीकाराम पालीवाल स्कूल महवा चलाएं जा रहे‌।निशुल्क अतरंग शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसके पोस्टर का विमोचन आज उपमुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीना एवं‌ महवा विधायक राजेंद्र मीणा के कर कमलों से किया गया । इस शिविर में अर्श, भगंन्दर, परीकर्तिका आदि रोगों का आयुर्वेद की क्षार सूत्र विधि से निशुल्क इलाज किया जायेगा, इस अवसर पर विभाग के डॉ! राजकुमार मीना,ओएसडी डॉ राजेश भारद्वाज‌, उपनिदेशक दौसा डा ओम प्रकाश चतुर्वेदी के साथ विभाग के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES