Homeराजस्थानअलवर10 दिवसीय आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर का समापन हुआ

10 दिवसीय आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर का समापन हुआ

बानसूर ।स्मार्ट हलचल/कस्बें के नारायणपुर रोड़ पर अग्रसेन भवन में भामाशाहों के सहयोग से आयुर्वेद विभाग द्वारा चल रहे 10 दिवसीय आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर का समापन हुआ। शिविर प्रभारी डॉ.यादराम ने बताया कि दस दिवसीय निःशुल्क शिविर में 365 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें 82 मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। शिविर के दौरान मरीजों का भगंदर, बवासीर, फिशर का क्षार सूत्र की विधि से उपचार किया गया। मरीजों का उपचार और जांच कर कुष्ठ रोग से मुक्त रहने की प्रेरणा दी गई। शिविर का समापन होने पर स्थानीय लोगों द्वारा सभी चिकित्सकों का स्वागत किया गया। इस मौके पर नगरपालिका चैयरमैन नीता सज्जन मिश्रा, राजेन्द्र बलासीया, डाॅ. यादराम गुर्जर, डाॅ. रतिराम कुमावत, बृजमोहन शर्मा, सतीश ऐरन, जयप्रकाश शर्मा, सत्येन्द्र शर्मा, रमेश चन्द गोयल सहित चिकित्सकों की टीम व मरीज मौजूद रहें मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES