भामाशाहों एवं चिकित्साकर्मियों को किया सम्मानित
11120 मरीजों का किया उपचार, पाइल्स से पीड़ित 51 रोगियों के किए ऑपरेशन
सूरौठ। स्मार्ट हलचल/तहसील मुख्यालय पर स्थित अग्रसेन वाटिका में राज्य सरकार की ओर से आयोजित 10 दिवसीय निशुल्क अंतरंग, अर्श, भगंदर, क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा शिविर का मंगलवार को समारोह पूर्वक समापन किया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बयाना डीएसपी कृष्ण राज जांगिड थे तथा अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि राम अवतार शर्मा ने की। कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग करौली के उपनिदेशक डॉ नंदकुमार शर्मा, विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ घनश्याम व्यास, सूरौठ अग्रवाल समाज के अध्यक्ष घनश्याम मंगल, पूर्व सरपंच नत्थू सिंह राजावत, बीएसएनएल के रिटायर्ड उप महाप्रबंधक सुग्रीव मीणा एवं महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय वाला शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
शिविर प्रभारी डॉ रामरूप मीणा एवं सह प्रभारी डॉ गोपाल सहाय शर्मा ने बताया कि समापन कार्यक्रम में शिविर में सहयोग करने वाले भामाशाहों, आयुर्वेद चिकित्सा कर्मियों एवं शल्य चिकित्सा टीम के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार सामग्री भेंट कर सम्मानित किया गया। 10 दिन तक आयोजित हुए शिविर में कुल 11120 मरीजों का उपचार किया गया तथा पाइल्स से पीड़ित 51 रोगियों के ऑपरेशन किए गए। इसके अलावा 690 मरीजों का पंचकर्म चिकित्सा पद्धति से उपचार किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान धन्वंतरि की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई। कार्यक्रम में डीएसपी कृष्ण राज जांगिड ने कहा कि जो मरीज बड़े अस्पतालों में इलाज करवाने नहीं जा सकते उनको इस तरह के निशुल्क शिविर के माध्यम से बहुत राहत मिली है । अध्यक्षता कर रहे राम अवतार शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पाइल्स सहित विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए शिविर लगवाना सराहनीय है। अतिरिक्त निदेशक व्यास ने कहा कि शिविर के आयोजन से कई जिले के मरीजों को इनडोर और आउटडोर का लाभ मिला है। इस अवसर पर शिविर प्रभारी राम रूप मीणा, सह प्रभारी गोपाल सहाय शर्मा, आयुर्वेद चिकित्सक राजेश शर्मा , राजेश दत्तात्रेय, राजेश जैन, मुकेश जैन, वरिष्ठ कंपाउंडर चंद्रशेखर शर्मा, बृजेश गुर्जर, रमाकांत शर्मा, चतरू लाल बैरवा, प्रियंका मीणा ,अनूप गुप्ता ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधन कर स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला शूंटिंग बाल संघ के सचिव विश्राम मीणा, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रमोद तिवाड़ी, जिला कांग्रेस के महा सचिव पुरुषोत्तम जाटव ,आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी कृष्ण गोपाल शर्मा, तहसील ब्राह्मण समाज के महामंत्री वेद प्रकाश शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शुक्ला, समाज सेवी प्रहलाद ठेकेदार, अग्रवाल समाज के युवा अध्यक्ष राहुल नांगरिया , शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र बाबा, संपत कटकडिया, व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, अग्रवाल समाज के महामंत्री विष्णु गोयल ,भगवान सिंघल, हरी बाबू हरिजन, हरीश जांगिड़, डॉ चेतन प्रकाश शर्मा, डॉ महेंद्र शर्मा, डॉ प्रमोद आत्मज्ञानी, पूर्व उप निदेशक सुरेश अटल , डॉ बने सिंह गुर्जर, डॉ शारदा ,भूरा हरिजन, समाज सेवी संतोष शर्मा का भी सम्मान किया गया है। शिविर के आयोजन के लिए अग्रवाल समाज की ओर से निशुल्क अग्रसेन वाटिका उपलब्ध करवाई गई। 10 दिवसीय आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर में 51 मरीजों का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर नरेश गोपाल, जसराम गौड ,बाल मुकुंद शर्मा, प्रियंका मीणा, हुकम सिंह का कस्बे के लोगों एवं मरीजों ने सम्मान किया।