Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़प्रभात ग्राम लूणखंदा में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर संपन्न

प्रभात ग्राम लूणखंदा में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर संपन्न

बन्शीलाल धाकड़

निम्बाहेड़ा|स्मार्ट हलचल|ग्राम विकास समिति के तत्वाधान में आयुर्वेदिक चिकित्सालय निंबाहेड़ा द्वारा निशुल्क परामर्श, औषधि एवं काढ़ा वितरण किया गया।ग्राम विकास समिति के संयोजक निर्भय राम धाकड़ व्याख्याता ने बताया कि स्थानीय ग्राम में धाकड़ समाज सराय में एक दिवसीय आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श, जांच एवं औषधि वितरण शिविर आयोजित किया गया।शिविर का शुभारंभ वैद्या मेघा शर्मा, ग्राम विकास के विभाग संयोजक गीता लाल धाकड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष जुगल किशोर धाकड़, सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार सालवी द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजवलन के साथ हुआ। शिविर में मौसमी बीमारियों से बचने के लिए चिकित्सकीय परामर्श अनुसार ग्राम विकास समिति की ओर से तैयार किया गया आयुर्वैदिक काढा सभी को वितरित किया गया। शिविर में 16 गावों के 200 मातृशक्ति एवं 182 पुरुष सहित कुल 382 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधियां वितरण की। चिकित्सकीय टीम में वैद्या मेघा शर्मा, कन्हैया लाल धाकड़, वैद्य हरिओम शर्मा, वैद्या अनीता रावत, वैद्या केसर मेघवाल, वैद्या सुमन, वैद्या ममता कुमावत, वैद्या ज्योति धाकड़, पप्पू लाल धाकड़ ने अपनी सेवाएं दी। शिविर को सफल बनाने में ग्राम विकास समिति के सभी सदस्यों सहित समस्त ग्राम वासियों का सहयोग रहा। शिविर का संपूर्ण कार्यक्रम प्लास्टिक मुक्त रहा जिसकी चिकित्सा टीम सहित सभी आगंतुकों ने सराहना की।
काढ़ा तैयार करने की सामग्री संग्रहण के लिए बगदीराम भोलीराम शांतिलाल प्रहलाद धाकड़ एवं रामप्रसाद धाकड़ ने सहयोग किया। पंजीयन कार्य में कैलाश चंद्र छगनलाल मुकुंद लाल प्रहलाद निर्मल पंकज कालूराम राजमल धाकड़ ने सहयोग किया। काढ़ा निर्माण में अंबालाल दशरथ बालमुकुंद प्रहलाद बाबूलाल बलराम रमेशचंद्र सोहनलाल दिनेशचंद्र तरुण विजय एवं प्रकाश धाकड़ ने सहयोग किया। काढ़ा वितरण में प्रहलाद बालकिशन प्रकाशचंद्र भेरूलाल मुकेश भरत आदित्य दीपक सुनील धाकड़ ने सहयोग किया। शिविर व्यवस्था में योगेंद्र श्रीलाल कालूराम मुकेश ईश्वर तिलक धाकड विष्णु मेघवाल एवं मातृशक्ति से खुशी चंदा पूजा सपना कौशल्या पायल अंगुरबाला कला सोनिया टीना धाकड़ ने सहयोग किया।
इस अवसर पर पूर्व उपप्रधान प्यारचंद धाकड़, सरपंच ग्राम पंचायत कनेरा रामचंद्र मालवीय, सुशील जैन, विष्णु दास बैरागी एवं प्रचार विभाग के गोपाल धाकड़ उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES